21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से मंहगी हो जायेगी जमीन

धनबाद: एक अगस्त से जमीन की कीमत में 10 और 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी. इस बार वार्ड नंबर के आधार पर जमीन की कीमत बढ़ायी जा रही है. किसी वार्ड के किसी मौजा में पुराना रेट चार लाख रुपये डिसमिल है और दूसरे मौजा में एक लाख रुपये डिसमिल है, तो अब दोनों जगह […]

धनबाद: एक अगस्त से जमीन की कीमत में 10 और 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी. इस बार वार्ड नंबर के आधार पर जमीन की कीमत बढ़ायी जा रही है. किसी वार्ड के किसी मौजा में पुराना रेट चार लाख रुपये डिसमिल है और दूसरे मौजा में एक लाख रुपये डिसमिल है, तो अब दोनों जगह की कीमत चार लाख में दस फीसदी जुड़ कर हो जायेगा. उदाहरण के तौर पर अगर एक वार्ड में दस मौजा है, तो सभी मौजा में अब एक ही रेट होगा.

नयी दर एक अगस्त को जारी होगी. शहरी क्षेत्र में ही जमीन की कीमत बढ़ रही है. शहरी क्षेत्र में आवासीय इलाकों में दस फीसदी और जीटी रोड व शहर के मुख्य सड़क के किनारे की जमीन की कीमत में बीस फीसदी बढ़ोतरी होगी. ग्रामीण क्षेत्र में जमीन की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. बैंक मोड़ में अभी जमीन की कीमत आवासीय के लिए 4 लाख 95 हजार प्रति डिसमिल है, जो एक अगस्त से 5 लाख 45 हजार हो जायेगी. व्यावसायिक जमीन की कीमत प्रति डिसमिल 11 लाख 88 हजार है, जो एक अगस्त से 13 लाख 06 हजार हो जायेगी. वहीं हीरापुर में जमीन की कीमत आवासीय के लिए 3 लाख 45 हजार है, जो एक अगस्त से 3 लाख 37 हजार हो जायेगी.

जबकि व्यावसायिक के लिए 8 लाख 28 हजार है, जो एक अगस्त से 9 लाख एक हजार हो जायेगी. जमीन की कीमत बढ़ने के बाद नये कीमत के अनुसार सात फीसदी रजिस्ट्री फीस लगेगा. उल्लेखनीय है कि शहर में बैंकमोड़ में जमीन की कीमत सबसे अधिक है. दूसरे नंबर पर हीरापुर और तीसरे नंबर पर धैया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें