Advertisement
झारखंड मैदान बना रणक्षेत्र
धनबाद: सरस्वती प्रतिमा विसजर्न के दौरान दो पूजा कमेटी के लोग झारखंड मैदान के समीप मंगलवार की रात भिड़ गये. धक्का-मुक्की, गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. मारपीट में चार-पांच युवक जख्मी हुए हैं. तीन का सर फट गया है. घटना के […]
धनबाद: सरस्वती प्रतिमा विसजर्न के दौरान दो पूजा कमेटी के लोग झारखंड मैदान के समीप मंगलवार की रात भिड़ गये. धक्का-मुक्की, गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे.
मारपीट में चार-पांच युवक जख्मी हुए हैं. तीन का सर फट गया है. घटना के विरोध में झारखंड मैदान पूजा कमेटी के युवकों ने सड़क जाम कर दिया. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति संभाली. जानकारी के अनुसार मूर्ति विसजर्न करने के लिए झारखंड मैदान व डीएस कॉलोनी से अलग-अलग गुटों में बंटे युवकों का दल जुलूस व डांस के साथ लोको टैंक जा रहे थे. दोनों पूजा कमेटी के युवक आमने-सामने भिड़ गये. हॉकी स्टीक, लाठी-डंडा के साथ दोनों पक्ष एक दूसरे पर प्रहार करने लगे. मारपीट के विरोध में झारखंड मैदान व अन्य पूजा कमेटियों ने मूर्ति रखकर सड़क जाम कर दिया. टायर जलाने लगे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. आक्रोशित लोग पुलिस से भी उलझ गये.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस सुरक्षा में बारी-बारी से मूर्ति विर्सजित करायी गयी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. जख्मी युवकों का आरोप था कि मारपीट करने वाले शराब के नशे में थे, व हथियारों से लैस थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement