धनबाद: डी-नोबिली स्कूल, भूली में क्लास वन में पढ़ने वाली पांच साल की बच्ची के साथ उसी स्कूल की सातवीं क्लास के 12 वर्षीय छात्र ने दुष्कर्म किया. घटना अपराह्न दो बजे की है. दुष्कर्म के बाद छात्र स्कूल से भाग गया. घटना की खबर मिलते ही बच्ची के परिजन और आस-पड़ोस के लोग स्कूल पहुंचे. पुलिस को खबर की गयी. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार, महिला थाना प्रभारी कांता कुमारी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
बच्ची का मेडिकल करा लिया गया है. इस्ट बसुरिया ओपी में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लड़की के परिजनों ने परिसर में हल्ला-हंगामा किया. बच्ची शबाना (काल्पनिक नाम) शमशेर नगर की रहने वाली है.
उसके पिता एक निजी कंपनी में अधिकारी है. जबकि लड़का सलीम (काल्पनिक नाम) वासेपुर आरा मोड़ का रहने वाला है. उसके पिता का होटल है. रात को पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है.