धनबाद: इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत गोल्फ ग्राउंड में एक व दो अगस्त को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी. प्रदर्शनी में 476 बाल वैज्ञानिक अपने मॉडल प्रस्तुत करें. इनमें 36 मॉडल का चयन आइएसएम, सिंफर व बीआइटी से आये निर्णायक करेंगे. चयन प्रक्रिया में मॉडल निर्माण पर दस अंक, प्रोजेक्ट रिकॉर्ड पर दस अंक व प्रस्तुतिकरण पर दस अंक निर्धारित किये गये हैं. इस तरह अब बाल वैज्ञानिकों के बीच कंपीटीशन टफ हो गया है.
निर्णायक मॉडल के हर पहलू को परखेंगे. बच्चों को बाजारू मॉडल नहीं लाने की हिदायत दी गयी है. मॉडल ऐसे होने चाहिए जिसकी उपयोगिता भविष्य में भी हो. मॉडल की प्रदर्शनी के लिए सभी बच्चों को पांच-पांच हजार रुपये भी दिये गये हैं.
ये होंगे निर्णायक
आइएसएम : प्रो ए सरकार, प्रो पीसी पाल, प्रो आरके उपाध्याय, प्रो एके निराला, प्रो एसके पाल, प्रो एएस भट्टाचार्य, प्रो एस पान, प्रो एस भट्टाचार्य
सिंफर : डॉ बबली प्रसाद, डॉ एमएस आलम, डॉ एमके वर्मा, डॉ आर लोला रख, डॉ आरके तिवारी, डॉ एनके श्रीवास्तव, डॉ इ मेस्टो, डॉ सुदीप मैती
बीआइटी सिंदरी : डॉ घनश्याम, कृष्ण मुरारी, डॉ बैजनाथ राय, धीरज झा, रवि शंकर प्रसाद, राजेंद्रकुमार नायक, रामजी प्रसाद गुप्ता, राजीव रंजन.