धनबाद: कोयला शिक्षकों को अगस्त माह के अंत तक लंबित वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. उन्हें मेडिकल सुविधा के लिए सीएमओ के हस्ताक्षर युक्त आदेश की कॉपी संगठन के महामंत्री, अध्यक्ष व सचिव को दी जायेगी. एक पॉलिसी बना कर शिक्षकों को आवास आवंटित किये जायेंगे.
इसके अलावा नयी पॉलिसी हर हाल में 15 अगस्त के पहले रिलीज कर दी जायेगी एवं उसकी कॉपी भी संगठन के महामंत्री को उपलब्ध करा दी जायेगी. ये तमाम निर्णय सोमवार को कोयला खदान शिक्षक मोरचा व बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक के साथ हुई बैठक में लिये गये.
बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक के अलावा महाप्रबंधक (कल्याण) वरीय पर्सनल मैनेजर एवं मोरचा की ओर से महामंत्री वीके सिंह, बीसीसीएल शाखा अध्यक्ष, सचिव गुप्तेश्वर नाथ सिंह व वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.