11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीटीएल से नहीं जुड़ने पर 805 रुपये में रसोई गैस

डीबीटीएल से जुड़ चुके हैं पचास फीसदी उपभोक्ता, 31 मार्च तक डेड लाइनवरीय संवाददाता, धनबादधनबाद में अब तक पचास फीसदी कंज्यूमर डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ऑफ एलपीजी) से जुड़ चुके हैं. 31 मार्च तक डीबीटीएल से जुड़ने की डेड लाइन है. इसके बाद कंज्यूमर को बाजार की कीमत (805 रु) पर ही गैस मिलेगी. केंद्र […]

डीबीटीएल से जुड़ चुके हैं पचास फीसदी उपभोक्ता, 31 मार्च तक डेड लाइनवरीय संवाददाता, धनबादधनबाद में अब तक पचास फीसदी कंज्यूमर डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ऑफ एलपीजी) से जुड़ चुके हैं. 31 मार्च तक डीबीटीएल से जुड़ने की डेड लाइन है. इसके बाद कंज्यूमर को बाजार की कीमत (805 रु) पर ही गैस मिलेगी. केंद्र सरकार ने सभी एजेंसियों को हर हाल में 31 मार्च तक कंज्यूमर को डीबीटीएल से जोड़ने का निर्देश दिया है. आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने बताया कि एक जनवरी से डीबीटीएल योजना शुरू है. तीन माह का ग्रेस पीरियड है. 31 मार्च तक अगर कंज्यूमर डीबीटीएल से नहीं जुड़ते हैं तो उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. नयी व्यवस्था से उपभोक्ताओं की जेब से पैसा नहीं लगेगा. रसोई गैस की बुकिंग कराने के साथ सब्सिडी की राशि 568 रुपया लाभुक के एकाउंट में चला जाता है. बुकिंग के तीन दिन बाद डिलेवरी देते समय सब्सिडी की दूसरी किस्त 342.51 रु लाभुक के एकाउंट में आ जाती है. रसोई गैस की बाजार में कीमत 805 रुपया है और लाभुक के एकाउंट में 910 रुपया आता है. गैस लेने के बाद भी कंज्यूमर के पास 105 रुपया एडवांस रहता है. दूसरे सिलिंडर की बुकिंग कराने पर सब्सिडी की राशि 342.50 रुपया लाभुक के एकाउंट में चला जाता है. उपभोक्ता जो पहले से 445 रुपया देते थे, उतना ही पैसा लगता है. उपभोक्ता की जेब पर बोझ न पड़े, इसलिए सरकार सब्सिडी की राशि पहले ही उपभोक्ता के एकाउंट में भेज देती है. धनबाद में पचास व बोकारो में 66 प्रतिशत कंज्यूमर डीबीटीएल से जुड़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें