-सिंदरी. प्रभात खबर की मुहिम का दिख रहा असर-विनोद की पत्नी या बेटी को रोजगार का आश्वासन-गोविंदपुर नागरिक समिति ने भी की मदद-पीडि़त परिवार से मिले युवा चित्रांश के सदस्य-ममता श्रीवास्तव ने कहा, हर कोई गलत नहीं हो सकता. प्रसिद्धि पाने के लिए पति को बेटी का सौदागर कहा गया.धनबाद/सिंदरी. आर्थिक तंगी व बीमारी के बीच अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों से असमय काल-कवलित हुए सिंदरी के विनोद श्रीवास्तव के परिवार को आर्थिक सहयोग मिलना शुरू हो गया है. सामाजिक व आर्थिक सहयोग से श्रीवास्तव परिवार का मनोबल दिनों-दिन ऊंचा हो रहा है. परिजन को खादी ग्रामोद्योग संघ, धनबाद ने नौकरी देने की पेशकश की है. नौकरी पत्नी ममता श्रीवास्तव या उसकी कोई बालिग बेटी को देने की बात कही गयी है. इस बाबत संघ के सचिव ओमप्रकाश नारायण, विपिन बिहारी व मुकेश झा ने बताया कि मृतक की पत्नी या उनकी कोई बेटी हमारे किसी भी संस्थान में नौकरी करना चाहे, तो हम उसे मदद करेंगे. मृतक के परिजन की आर्थिक व सामाजिक स्थिति देखते हुए संघ ने यह फैसला लिया है. वहीं गोविंदपुर नागरिक समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी के सहयोग से रविवार को खाद्य सामग्री और परिवार को कपड़े प्रदान किये गये. खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल आदि के साथ बच्चों के कपड़े थे. मौके पर ओम प्रकाश, हरिओम बंसल, रोटेरियन रंजीत कुमार, रोटेरियन अशोक शर्मा मौजूद थे. उधर, युवा चित्रांश धनबाद के सदस्य पीडि़त परिवार से मिले और सहयोग का आश्वासन दिया. कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, अरविंद सिन्हा, गौतम त्यागी, कुंदन वर्मा, सुनील श्रीवास्तव, संजीव सिन्हा मौके पर मौजूद थे.
खादी ग्रामोद्योग संघ ने की नौकरी की पेशकश
-सिंदरी. प्रभात खबर की मुहिम का दिख रहा असर-विनोद की पत्नी या बेटी को रोजगार का आश्वासन-गोविंदपुर नागरिक समिति ने भी की मदद-पीडि़त परिवार से मिले युवा चित्रांश के सदस्य-ममता श्रीवास्तव ने कहा, हर कोई गलत नहीं हो सकता. प्रसिद्धि पाने के लिए पति को बेटी का सौदागर कहा गया.धनबाद/सिंदरी. आर्थिक तंगी व बीमारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement