Advertisement
टुंडी में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री पकड़ायी
धनबाद/टुंडी: पुलिस ने नक्सल प्रभावित पूर्वी टुंडी के लाहबेरा के छाताटांड़ टोला में शनिवार को छापामारी कर नकली विदेशी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लगभग पांच सौ लीटर निर्मित नकली शराब, केमिकल, स्प्रीट, सैकड़ों बोतल, ब्रांडेड शराब के रैपर समेत शराब बनाने वाला यंत्र जब्त किये हैं. पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो के […]
धनबाद/टुंडी: पुलिस ने नक्सल प्रभावित पूर्वी टुंडी के लाहबेरा के छाताटांड़ टोला में शनिवार को छापामारी कर नकली विदेशी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लगभग पांच सौ लीटर निर्मित नकली शराब, केमिकल, स्प्रीट, सैकड़ों बोतल, ब्रांडेड शराब के रैपर समेत शराब बनाने वाला यंत्र जब्त किये हैं. पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो के निर्देश पर गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र राय के नेतृत्व में टुंडी थाना प्रभारी दिनेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने छापामारी की.
पुलिस को सूचना मिली थी कि लाहबेरा में बीरेंद्र मंडल के घर पर नकली विदेशी शराब बनायी जाती है. टुंडी के अलावा जीटी रोड के लाइन होटलों में इस नकली शराब की आपूर्ति की जाती है. पड़ोसी जिले में भी चोरी-छुपे भेजा जाता है. कारोबार में बीरेंद्र मंडल के साथ एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है. नक्सल क्षेत्र होने के कारण पुलिस तत्काल दबिश देने से बचती रही. लेकिन शनिवार को औचक पुलिस ने गांव में जाकर छापामारी की. हालांकि बीरेंद्र मंडल समेत अन्य भागने में सफल रहे.
इधर, टुंडी पुलिस ने बराकर पुल के पास चंचल होटल में छापामारी कर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में अनिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. शराब की कई बोतल भी जब्त की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement