अभियान में शामिल दाग के लगभग 30 सदस्यों ने दुकादानदारों एवं ठेले वालों से कचरा डस्टबीन में डालने का अनुरोध किया. श्री सिंह ने कहा कि उनका अभियान एनी टाइम, एनी व्हेयर चलेगा. पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल एवं सचिव मो. सोहराब ने कहा कि सोई हुई व्यवस्था को जगाना एवं आम आदमी को अपनी भागीदारी के लिए जागरूक करना है. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि थोड़ी सी मेहनत करने पर इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है.
Advertisement
पुराना बाजार चेंबर और दाग ने चलाया सफाई अभियान
धनबाद: पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स और दाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पुराना बाजार पानी टंकी से बैंक मोड़ स्थित टेक्सटाइल मार्केट तक सफाई अभियान चलाया गया. अपने संबोधन में दाग के डॉ एनके सिंह व डॉ (श्रीमती) लीना सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा रखना है. […]
धनबाद: पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स और दाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पुराना बाजार पानी टंकी से बैंक मोड़ स्थित टेक्सटाइल मार्केट तक सफाई अभियान चलाया गया. अपने संबोधन में दाग के डॉ एनके सिंह व डॉ (श्रीमती) लीना सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा रखना है.
चेंबर अध्यक्ष श्री लाल ने आरोप लगाया कि नगर निगम में सफाई के लिए आवंटित राशि की बंदरबांट हो रही है. शहर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है और जनप्रतिनिधि मौन हैं. सोहराब ने भी उनका साथ देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से नगर निगम का गठन हुआ था, वह पूरी तरह से फेल साबित हुआ. जनता की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. लाचार व्यवस्था की वजह से सफाई की कमान चेंबर को लेनी पड़ी.
कार्यक्रम में रोहित सरावागी, नौशाद आलम, रफीक आलम, अशोक यादव, अजीत शर्मा, प्रदीप सिंह, सहदेव यादव, खुर्शीद जमाल, अशफाक हुसैन, विश्वनाथ चौरसिया, दाग के अजीत कुमार, रमेश गांधी, विजय भगवान, पवन, रवि श्रीवास्तव, धीरज शर्मा, राजेश कुमार शामिल थे.
तीन फरवरी को पार्क मार्केट में चलेगा अभियान : इधर दाग के अजीत कुमार ने बताया कि तीन फरवरी को पार्क मार्केट में यह अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement