7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला केंद्र सेक्टर दो में ‘परोबास’ नाटक का मंचन आज

24 बोक 03- आबीर दास24 बोक 04- भास्कर मुखर्जी24 बोक 05-किशोर मजुमदार24 बोक 06-सुखेंदु मित्रा24 बोक 07- सुकुमार हालदार24 बोक 08 – मनोज मित्रा, अभिनेता (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, बोकारो बोकारो नाट्य चर्चा की ओर से आयोजित 25 जनवरी को सेक्टर दो स्थित कला केंद्र में ‘ परोबास ‘ नाटक का मंचन होगा. नाटक पश्चिम बंग नाट्य […]

24 बोक 03- आबीर दास24 बोक 04- भास्कर मुखर्जी24 बोक 05-किशोर मजुमदार24 बोक 06-सुखेंदु मित्रा24 बोक 07- सुकुमार हालदार24 बोक 08 – मनोज मित्रा, अभिनेता (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, बोकारो बोकारो नाट्य चर्चा की ओर से आयोजित 25 जनवरी को सेक्टर दो स्थित कला केंद्र में ‘ परोबास ‘ नाटक का मंचन होगा. नाटक पश्चिम बंग नाट्य अकादमी ने प्रायोजित किया है. मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो विधायक बिरंची नारायण होंगे. सामाजिक नाटक के नाटककार, निर्देशक सह कलाकार मनोज मित्रा है. साथ में कलाकार मयूरी मित्रा, समर दास अपना अभिनय दिखायेंगे. उसी दिन बंगाल के थियेटर, सिनेमा व टीवी सीरियल के मेगा स्टार देव शंकर हालदार ‘ यदिदंग ‘ नाटक में अभिनय करेंगे. सेवानिवृत्त कर्मी होंगे सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान घुणपोका साहित्य पत्रिका की ओर से बोकारो स्टील प्लांट व बीपीएससीएल के सेवानिवृत्त पांच जीएम व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. इसमेें आबीर दास, किशोर मजुमदार, सुकुमार हालदार, भास्कर मुखर्जी, व सुखेंदु मित्रा सम्मानित होंगे. संस्था के निर्देशक दिलीप बैराग्य ने कहा : सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित करना हमारे नाट्य व साहित्य संस्था की परंपरा है. यह सम्मान सांस्कृतिक व सामाजिक कार्य से जुड़े व्यक्तित्व को दिया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनने में राम कुमार अधिकारी, जयंत मल्लिक, अनिरुद्ध मंडल, कल्पना पैतुंडी, मणि शंकर मंडल, जीतु, सुनील गुप्ता, सोनाली सेनगुप्ता, उज्जवल आदि जुटे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें