केंदुआ: बीसीसीएल के वजन घर क्लोज सर्किट टीवी से लैस होंगे. मुख्यालय ने सभी महाप्रबंधकों को बजट तैयार कर टेंडर निकालने का आदेश दिया है. कंपनी में फिलवक्त 44 वजन घर हैं, जिन पर करीब तीन लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.
कोल अधिकारियों का मानना है कि वजन घरों में सीसीटीवी लगने से कोयला की चोरी रोकने में सफलता मिलेगी. इसके पहले क्षेत्र की इंटरनल कोयला ढुलाई में लगे 45 वाहनों को जीपीआरएस से जोड़कर उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए गोधर कंट्रोल रूम में बीसीसीएलकर्मी को तैनात किया गया है. सिस्टम से लैस वाहनों के निर्धारित रूट से हटते ही कंट्रोल रूम को जानकारी मिल जाती है. इएंडएम के सीजीएम केके सिन्हा ने कहा कि दो माह के अंदर सभी वजन घर सीसीटीवी की जद में होंगे.
कैमरे में पहले वाहन का नंबर प्लेट, चालान, लदा, कोयला रिकार्ड होगा. वजन घर के अंदर भी कैमरा लगेगा, जो पूरा दृश्य कैद करेगा. अवांछित तत्वों की तुरंत पहचान हो जायेगी. नयी व्यवस्था से कोयला चोरी व ओवर लोडिंग पर रोक लगेगी.