Advertisement
इंदु, माया समेत कई के बॉडी गार्ड हटाये जायेंगे
धनबाद: जिला सुरक्षा समिति की गुरुवार को हुई बैठक में मेयर इंदु देवी, जिला परिषद अध्यक्ष माया देवी सहित दर्जनाधिक लोगों के बॉडी गार्ड वापस लेने, जबकि पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों के बॉडी गार्ड कम करने के साथ-साथ नव निर्वाचित विधायकों को बॉडी गॉर्ड देने का निर्णय लिया गया. जिस किसी को खतरा महसूस […]
धनबाद: जिला सुरक्षा समिति की गुरुवार को हुई बैठक में मेयर इंदु देवी, जिला परिषद अध्यक्ष माया देवी सहित दर्जनाधिक लोगों के बॉडी गार्ड वापस लेने, जबकि पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों के बॉडी गार्ड कम करने के साथ-साथ नव निर्वाचित विधायकों को बॉडी गॉर्ड देने का निर्णय लिया गया. जिस किसी को खतरा महसूस होता हो वे नये सिरे से आवेदन देंगे. उनके बारे में पुलिस विभाग एवं स्पेशल क्राइम ब्रांच जांच करेगा. उनकी रिपोर्ट के बाद सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रशांत कुमार ने की. आरक्षी अधीक्षक हेमंत टोप्पो,अपर समाहर्ता ( विधि – व्यवस्था) बीपीएल दास, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इन्हें एक बॉडी गॉर्ड : पूर्व सांसद प्रो रीता वर्मा, पूर्व विधायकों में मन्नान मल्लिक, ददई दुबे, कुंती देवी, मथुरा प्रसाद महतो, डॉ सबा अहमद, ओपी लाल, अपर्णा सेनगुप्ता, जलेश्वर महतो.
अपर्णा सेनगुप्ता के यहां से चार हाउस गार्ड भी हटाये गये.
नये विधायकों को दो-दो : विधायक राज सिन्हा, राजकिशोर महतो,फूलचंद मंडल, ढुल्लू महतो, अरूप चटर्जी, संजीव सिंह को दो-दो बॉडी गार्ड मिलेंगे.
जिनके पास तीन हैं, उन्हें भी दो ही बॉडी गॉर्ड मिलेगा. सांसद पीएन सिंह को भी दो बॉडी गॉर्ड ही मिलेगा.
न्यायपालिका क्षेत्र
न्यायपालिका क्षेत्र में सिर्फ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दो बॉडी गॉर्ड मिलेगा. जबकि बाकी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक – एक बॉडी गार्ड मिलेगा.
इनके बॉडी गार्ड हटेंगे
मेयर इंदू देवी, जिला परिषद अध्यक्ष माया देवी, व्यवसायी प्रदीप सोनथालिया, सुरेश हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, संजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बसंत अग्रवाल, सुभाष चौधरी, संतोष चौरसिया, विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, पलामू के डीआइजी, दुमका के एसपी, पूर्व डीडीसी महिमापत राय, पुलिस अधीक्षक (झारखंड), बाघमारा के बीडीओ.
इनके बॉडी गॉर्ड घटेंगे
पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, कुंती देवी, मथुरा प्रसाद महतो . ढुल्लू महतो ( पहले इनके यहां चार थे, अब दो ही रहेंगे). सभी डीएसपी को भी अब एक – एक बॉडी गॉर्ड ही मिलेगा. पहले इनके पास तीन-तीन हुआ करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement