23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल नेतृत्व के कारण काम दिख रहा है : मुंडा

21 बोक 49 – सर्किट हाउस में अर्जुन मुंडा का स्वागत करते भाजपाईप्रतिनिधि, बोकारोझारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व व भाजपा को मिली बहुमत के कारण काम दिख रहा है. जनता ने जो प्यार वोट के रूप में पार्टी को दिया है, उसका पाई- पाई सरकार काम करके चुकायेगी. दी गयी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह […]

21 बोक 49 – सर्किट हाउस में अर्जुन मुंडा का स्वागत करते भाजपाईप्रतिनिधि, बोकारोझारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व व भाजपा को मिली बहुमत के कारण काम दिख रहा है. जनता ने जो प्यार वोट के रूप में पार्टी को दिया है, उसका पाई- पाई सरकार काम करके चुकायेगी. दी गयी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया जायेगा. यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने बुधवार को कही. वह बोकारो परिसदन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. श्री मुंडा ने कहा : समय आने पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा. किसी पार्टी के दबाव या अनर्गल बयान के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया जा सकता. देश में भाजपा की लहर है, इसी क्रम में दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी.ट्रांसफर- पोस्टिंग से पार्टी को मतलब नहीं : श्री मंुडा ने कहा : सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में तबादला उद्योग नहीं चलेगा. राज्य की सुरक्षा व्यवस्था व विकास के लिए जरूरी कदम उठाते हुए यदि कोई तबादला होता है, तो पार्टी की इसमें किसी प्रकार की भूमिका नहीं होगी. राज्य के संपूर्ण विकास के लिए जो भी करना होगा सरकार करेगी. शुरुआती काम देखने से झारखंडवासी को महसूस होने लगा है कि उनके सपने पूरे होंगे. केंद्र की मोदी सरकार के साथ कदमताल करके राज्य का विकास होगा. श्री मुंडा ने कहा : संवेदनशील मूद्दों पर सभी पार्टी को एक मंच पर आना चाहिए, सिर्फ विरोध करने से विकास नहीं हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें