धनबाद : एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल 2013 के फार्माकोलॉजी पेपर–टू में वन का प्रश्न आने को लेकर बुधवार को फिर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने पर आपत्ति जतायी. ऐसे में परीक्षा में 15-20 मिनट की बाधा पड़ी.
वहीं कुलपति डॉ आरएन भगत ने कहा है कि तमाम गड़बड़ी वाले प्रश्न पत्रों की फिर से परीक्षा ली जायेगी.क्या है मामला : एसएसएलएनटी में शनिवार को दोनों पाली में एमबीबीएस की परीक्षा थी. पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे शुरू हुई. प्रश्न–पत्र मिलने पर परीक्षार्थियों ने कहा कि फार्माकोलॉजी टू के इस प्रश्न पत्र में तीन प्रश्न फार्माकोलॉजी वन के है.
ऐसे में कैसे परीक्षा दें. इस पर संबंधित विषय के शिक्षक को पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज से बुलाया गया. उन्होंने भी इस बात पर सहमति जतायी की कि प्रश्न पत्र आउट ऑफ सिलेबस है. इसमें तीन प्रश्न प्रथम पेपर वन के हैं. विदित हो कि 24 जुलाई को फार्माकोलॉजी–वन की परीक्षा में टू के प्रश्न आ गये थे. उस समय परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया था. मसलन परीक्षा में आधे घंटे की बाधा पड़ी तथा समझा बुझा कर परीक्षा ले ली गयी थी.
आज क्या हुआ : अब प्रश्न पत्र गड़बड़ी के आदी स्टूडेंट्स भी हो गये हैं. उन्होंने हंगामा के बजाय सिर्फ विरोध जताया, जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक से बात करायी गयी. समझाने बुझाने पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दे दी.