पुटकी : पीबी एरिया में नवनिर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है. प्लांट का पेयजल पीने से अरलगड़िया बस्ती के दर्जनों लोग आक्रांत है. प्रभावित ग्रामीण पिछले दो दिनों से पेट व गला में दर्द, तेज बुखार की शिकायत बता रहे हैं. पेयजलापूर्ति को शुरू हुए तीन दिन ही हुए.
ग्रामीणों से शिकायत मिलने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने फिलहाल पेयजलापूर्ति पर रोक लगा दी है. ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण बीसीसीएल एवं सिंफर द्वारा पायलट योजना के तहत किया गया है.
ये हैं आक्रांत : अमित महतो (14), बैजनाथ मोदक (32) मानिक मोदक (30), शोभा देवी (19), प्रिंस (5), शिबू मोदक (60) आदि आक्रांतों में शामिल हैं.