13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वास्तव में श्रीराम के चरित्र को अपनायें : भारती

19 बोक – 19 बोक – – श्रीराम चरितमानस व गीता विवेचना का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू – सेक्टर-1 स्थित एचएससीएल ग्राउंड में हो रहा है भक्तिमय आयोजन प्रतिनिधि, बोकारोसिर्फ कथा-कहानी सुन कर भगवान श्रीराम के चरित्र को नहीं अपनाया जा सक ता है. वास्तव में श्रीराम के चरित्र को अपनाने की जरूरत है. मोह […]

19 बोक – 19 बोक – – श्रीराम चरितमानस व गीता विवेचना का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू – सेक्टर-1 स्थित एचएससीएल ग्राउंड में हो रहा है भक्तिमय आयोजन प्रतिनिधि, बोकारोसिर्फ कथा-कहानी सुन कर भगवान श्रीराम के चरित्र को नहीं अपनाया जा सक ता है. वास्तव में श्रीराम के चरित्र को अपनाने की जरूरत है. मोह व अवसाद से ग्रस्त अर्जुन किस विद्या से अपने कर्तव्यों का पालन कर पाया था, यह सोचने की जरूरत है. यह बात आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी अमृता भारती ने कही. वह सोमवार को सेक्टर-1 स्थित एचएससीएल ग्राउंड में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान-दिल्ली क ी ओर से आयोजित श्रीराम चरितमानस व गीता विवेचना के तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रवचन दे रही थी. कार्यक्रम में सेक्टर-1 सहित आस-पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. साध्वी भारती ने कहा : इनसान बौद्धिक ज्ञान, शारीरिक ज्ञान व मानसिक विकास प्राप्त कर मंगल ग्रह तक पहुंच गया है, पर वास्तविक जीवन में अमंगल है. स्वामी घनश्यामानंद ने कहा : मानव जीवन भाग्य से मिलता है. श्रेष्ठ जीवन पाकर इनसान वास्तविक लक्ष्य से भटक कर दुखी व परेशान रहता है. कार्यक्रम 21 जनवरी तक चलेगा. प्रतिदिन प्रवचन 3 से 6 बजे तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें