17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलखन टुंगरी को बनायेंगे पर्यटन स्थल : योगेंद्र

18 बोक 34 – पुरस्कृत करते विधायक योगेन्द्र महतो एवं मेले का उद्घाटन करते विधायककसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय से चार किमी की दूरी पर स्थित राम लखन टुगंरी में रविवार को प्रभु श्रीराम के पदचिह्न को देखने व मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान विभिन्न गांवों की युवतियों ने टुसू प्रतियोगिता में […]

18 बोक 34 – पुरस्कृत करते विधायक योगेन्द्र महतो एवं मेले का उद्घाटन करते विधायककसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय से चार किमी की दूरी पर स्थित राम लखन टुगंरी में रविवार को प्रभु श्रीराम के पदचिह्न को देखने व मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान विभिन्न गांवों की युवतियों ने टुसू प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर विधायक ने कहा : कसमार प्रखंड में रामलखन टंुगरी, मृगखोह, सेवाती घाटी, दुर्गापहाड़ी दर्शनीय स्थल है. इन स्थलों को पर्यटन स्थल बनायेंगे. विधायक ने टुसू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मंजुरा की चारू कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टांगटोना की पूनम कुमारी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टांगटोना की रिंकी कुमारी को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. मौके पर गिरिवर महतो, अभिश्वर महतो, संजीत कपरदार, राजू महतो, देवेंद्र महतो, वंशीधर महतो, उमेश महतो, भरत कपूर, नरेश महतो, शक्तिधर महतो, मानिक महतो, भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक आदि मौजूद थे.दर्जनों लोग पुरी धाम के लिए रवानाकसमार. कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग रविवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के सामने धधकिया मोड़ से पुरी धाम के लिए रवाना हुए. पोण्डा पंचायत के मुखिया हारू रजवार ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्घालुओं का मनोबल बढ़ाया. मौके पर संजय मुखर्जी, निरंजन प्रजापति, विकास पाल, अमित जायसवाल, दुर्गा जायसवाल, गौतम मुखर्जी, आकाश मुखर्जी, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें