21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ढुलू व फूलचंद मंडल के प्रतिनिधि भिड़े

अनियमितता : हंगामे की भेंट चढ़ी पांच माह बाद हुई जिला परिषद बोर्ड की बैठक, मची अफरातफरी धनबाद : पांच माह बाद शुक्रवार को जिला परिषद की बोर्ड की आयोजित बैठक में जम कर हंगामा हुआ. बाघमारा एवं सिंदरी के विधायक प्रतिनिधि आपस में भिड़ गये, जिसके कारण बिना चर्चा के ही सारे प्रस्ताव पारित […]

अनियमितता : हंगामे की भेंट चढ़ी पांच माह बाद हुई जिला परिषद बोर्ड की बैठक, मची अफरातफरी
धनबाद : पांच माह बाद शुक्रवार को जिला परिषद की बोर्ड की आयोजित बैठक में जम कर हंगामा हुआ. बाघमारा एवं सिंदरी के विधायक प्रतिनिधि आपस में भिड़ गये, जिसके कारण बिना चर्चा के ही सारे प्रस्ताव पारित हो गये.
हंगामा के बाद अध्यक्ष माया देवी ने आगे की बैठक से सांसद एवं विधायकों के प्रतिनिधियों के भाग लेने पर रोक लगा दी.
कैसे मामला बिगड़ा : बैठक के दौरान बाघमारा विधायक ढुलू महतो के प्रतिनिधि कंचन महतो ने कहा कि जिला परिषद के जिला अभियंता पर सदस्य तारकेश्वर तिवारी ने 10 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया था. इस मामले में क्या हुआ. इस पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चंद्र किशोर मंडल ने जवाब दिया कि भगवान सिंह से प्रभार ले कर संजीव कुमार को दे दिया गया है.
इसके बाद श्री महतो ने कहा कि वर्तमान जिला अभियंता पर भी आरोप है. इसका जवाब किसी ने भी नहीं दिया. जिला अभियंता अगली कार्रवाई के बारे में कहने लगे तो श्री महतो ने कहा कि पहले मेरे सवाल का जवाब दिया जाये. इसी बीच अभियंता के बचाव में सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के प्रतिनिधि मोहन कुमार आ गया. इसी बात को लेकर दोनों आपस में उलझ गये. इस पर श्री महतो ने पहले अपने सामने पड़ी पानी की बोतल फेंक दी, जिससे जिप सदस्य पूनम देवी बाल-बाल बच गयी. उसके बाद श्री महतो टेबल पर खड़े होकर कहने लगे कि बीच में क्यों कोई बोलता है.
उन्होंने अपनी दोनों बाहें चढ़ा ली और फिर जोर-जोर से विरोध करने लगे. इसके बाद काफी हंगामा होने लगा.और अपने कक्ष में चली गयी अध्यक्ष : इस बीच अध्यक्ष माया देवी ने 10 मिनट के लिए सदन को स्थगित कर दिया. 15 मिनट बाद अध्यक्ष फिर सदन में आयी और कहा कि अगली बैठक से किसी भी सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि को सदन में बैठने की इजाजत नहीं दी जायेगी. जनप्रतिनिधि खुद आयेंगे तो ठीक है. कहा कि आज की बैठक में जितने भी प्रस्ताव हैं, सभी पारित माना जाये. इसके बाद सदन की कार्यवाही खत्म करने की घोषणा कर दी.
जिप की दुकानों के बढे
भाड़े पर भी चर्चा : जिला परिषद की दुकानों के भाड़ा बढ़ाये जाने की चर्चा के दौरान सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि नितिन भट्ट ने कहा कि अभी जो दर तय की गयी है , वह काफी है? इसका समर्थन उपाध्यक्ष संतोष महतो ने भी किया. इसके बाद सभी लोगों ने इसके लिए दुकानदारों से बातचीत कर कमेटी बनाने की बात कही.
इससे पहले जिला परिषद की सील सभी दुकानों के खोलने पर पिछली बैठक के जवाब में डीडीसी ने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है. 13 वीं वित्त आयोग की राशि से छात्रवास बनाने की दिशा में कार्रवाई के लिए अनुमोदित कर दिया गया है.
कौन-कौन लोग थे : अध्यक्ष माया देवी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, पंचायती राज पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी, जिला अभियंता संजीव कुमार, विदेश कुमार, नितिन भट्ट, राम प्रसाद महतो (तीनों सांसद प्रतिनिधि), कंचन महतो, मोहन कुमार(दोनों विधायक प्रतिनिधि) सदस्य सुमेधा राजलक्ष्मी, प्रशांत बनर्जी, दुर्गा देवी, जीतेश रजवार, पवन महतो, अब्दुल जब्बार, अब्दुल मन्नान, तारा देवी, रायमुनी देवी, उपासी महताइन, प्रखंड प्रमुख रबिता देवी, बालिका मुमरू आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें