धनबाद: आइएसएम की सीटों के पुनर्गठन की तैयारी है. एग्जिक्यूटिव बोर्ड व फिनांस कमेटी(इबीएफसी) 13 से 16 अगस्त तक होने वाली अहम बैठक में इस पर फैसला ले सकती है. कुछ कोर्स की सीटों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है तो कुछ की सीटें घटायी जा सकती हैं. फिलवक्त संस्थान में कुल 1005 सीटें हैं.
तैयारियों में जुटा अमला
दाखिले का दौर खत्म होने के बाद आइएसएम का प्रशासनिक अमला इबीएफसी के तैयारियों में जुट गया है. यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि पूरक बजट व एनुअल रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाना है. संस्थान को बीते साल 100 करोड़ मिले थे. बाद में पूरक बजट के तौर पर 35 करोड़ रुपये और मिले. इस बार फिर सरकार से 100 करोड़ मांगने की तैयारी है.
एनुअल रिपोर्ट पर भी होगी चर्चा
बैठक में एनुअल रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. आइएसएम के कुलसचिव कर्नल( रिटायर) एमके सिंह ने बताया– बैठक में संस्थान की आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा होगी. एग्जिक्यूटिव बोर्ड व फिनांस कमेटी अहम इकाई है. इसकी बैठक में कई नीतिगत निर्णय लिये जाते हैं.