14 बोक 40 – धरना पर बैठे पूर्व विधायक समरेश सिंह, विधायक अमर बाउरी व अन्य – चास-बोकारो विकास समिति ने दिया धरनाप्रतिनिधि, चासचास-बोकारो विकास समिति की ओर से तेलमच्चो पुल मरम्मत सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को तेलमच्चो पुल के पास धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर शर्मा व संचालन शैलेंद्र महतो ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा : अगर सरकार की ओर से तेलमच्चो पुल का मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो श्रमदान कर पुल की मरम्मत की जायेगी. तेलमच्चो पुल धनबाद व बोकारो के लोगों के लिए लाइफ लाइन है. अगर यह क्षतिग्रस्त हुआ, तो कई जिलों से संपर्क कट जायेगा. इसके अलावा फोरलेन के विस्तार में किसी को उजड़ने नहीं दिया जायेगा. भूतनाथ मंदिर से आइटीआइ मोड तक फोरलेन एक सौ फुट बनाना होगा. अप्रैल माह से इस क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर महासंग्राम आंदोलन होगा. चास जलापूर्ति योजना का लाभ पुपुनकी, काला पत्थर, नावाडीह के ग्रामीणों को भी हर हाल में देना होगा. लाइफ लाइन है तेलमच्चो पुल : चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने कहा : एनएच 32 का लाइफ लाइन इै तेलमच्चो पुल. इसकी मरम्मत करना सरकार ने उचित नहीं समझा. पुल की मरम्मत नहीं की गयी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बीडी मिश्रा, मनोज राय, कृपा शंकर मुखर्जी, आशुतोष दूबे, लखन खवास, चुना मिश्रा, चक्रधर शर्मा, अमर स्वर्णकार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शीघ्र हो तेलमच्चो पुल की मरम्मत : समरेश
14 बोक 40 – धरना पर बैठे पूर्व विधायक समरेश सिंह, विधायक अमर बाउरी व अन्य – चास-बोकारो विकास समिति ने दिया धरनाप्रतिनिधि, चासचास-बोकारो विकास समिति की ओर से तेलमच्चो पुल मरम्मत सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को तेलमच्चो पुल के पास धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर शर्मा व संचालन शैलेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement