धनबाद/धनसार: दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार डॉ. आरएन कुमार की गांधी रोड में गतिविधियां रहस्यमय थी. महावीर मंदिर के निकट उसके आवास में प्राय: रात को ही मरीज आते थे. लोग उसे डॉ कुमार के नाम से जानते थे. वह रेलवे में डॉक्टर होने का दावा करता है. उसकी बाइक में भारत सरकार, पूर्व रेलवे के साथ डॉक्टर का लोगो बना हुआ है.
कुछ मरीजों का ऑपरेशन वह अपने आवास में ही डॉक्टर बुला कर करवा देता था. गंभीर मरीजों को वह शहर के विभिन्न अस्पतालों में दाखिला करता था . वह नियमित तौर पर अपने आवास में प्रैक्टिस करता था. इस सबसे उसने इतनी कमाई की कि गांधी रोड में उसने दो मंजिला मकान बनवा लिया. उसकी कीमत 24 लाख के लगभग होगी.
फर्जी प्रिस्क्रिप्शन
आरएन कुमार फर्जी प्रिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता था. उसके पास जो पुज्रे मिले उसमें चक्रवर्ती नर्सिग होम के डॉ देवाशीष चक्रवर्ती का नाम है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि वह फर्जी तरीके से उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा था.