14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल ही नहीं, बच्चों ने भी की पुस्तकों की खरीदारी

एचइ स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेला संपन्न फोटो – प्रतीक धनबाद. जिला शिक्षा विभाग की ओर से एचइ स्कूल में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला मंगलवार संपन्न हो गया. मेले में सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि बच्चों ने भी अपनी मनपसंद पुस्तक खरीदी. शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिन […]

एचइ स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेला संपन्न फोटो – प्रतीक धनबाद. जिला शिक्षा विभाग की ओर से एचइ स्कूल में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला मंगलवार संपन्न हो गया. मेले में सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि बच्चों ने भी अपनी मनपसंद पुस्तक खरीदी. शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिन के मेले में जिले भर से आये सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने हजारों रुपये की पुस्तकें खरीदी. दोनों दिन डीइओ धर्म देव राय तथा डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने पुस्तक मेले का अवलोकन किया. किस-किस प्रकाशन का स्टॉल : राज कमल प्रकाशन, यश प्रकाशन, दीपा प्रकाशन , समय प्रकाशन, विद्या बिहार, प्रभात प्रकाशन, ज्ञान गंगा तथा आदर्श प्रकाशन आदि. मेले में पाठ्यक्रम से जुड़ी एनसीटीई की पुस्तकों के साथ-साथ अन्य तरल की लाभकारी पुस्तकों कलेक्शन रखा गया था. इन पुस्तकों की रही मांग : विज्ञान की अनोखी उपयोग, राम कृष्ण परमहंस, द्वारिका प्रसाद व संतोष प्रसाद का हिंदी अंगरेजी व्याकरण, आज का भारत, झारखंड का पर्यटन स्थल, अमर भगत सिंह, क्रांतिकारी किशोर, उपयोगी वस्तु का आविष्कार, मुहावरा कोष, जातक कथाएं, एपीजे अब्दुल कलाम की लिखित मेरे सपनों का भारत, अल्वर्ट आइंस्टीन, आधुनिक जीवन व पर्यावरण आदि. स्कूलों के लिए लाभप्रद रहा मेला : डीइओ डीइओ धर्म देव राय ने कहा कि दो दिवसीय पुस्तक मेला स्कूलों के लिए लाभप्रद रहा. मेले में स्कूलों के बच्चों के लिए जरूरत की उपयोगी पुस्तकें एक जगह से मिल गयी.स्कूली बच्चों ने भी मेले में पहुंच कर अपनी मनपसंद पुस्तकों की खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें