धनबाद: स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने एवं गांवों में रोशनी की फैलाने के उद्देश्य से टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने लीज क्षेत्र के ग्रामों में 345 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायेगा. इसकी लागत लगभग 84 लाख रुपये होगी. शुक्रवार को 312 स्ट्रीट लाइट लीज क्षेत्र के गांवों में लगा दी गयी. इन सोलर लाइट में सोलर पैनेल लगे हैं जो दिन में सूर्य के प्रकाश को विद्युत ऊर्जा में बदल कर उसे बैटरियों में संग्रहित कर रखते हैं.
सूर्यास्त होने के बाद सोलर पैनेल प्रकाश की कमी को स्वत: डिटेक्ट कर लेगा और सोलर लाइट स्वत: ही चालू हो जायेगी. यूथ क्लब, मीटिंग प्लेस, पेयजल स्रोतों, ग्राम संसाधन केन्द्रों, मंदिरों, बैठने की जगहों, स्कूलों एवं ग्रामीण सड़कों पर लाइट लगायी जा रही है. जहाजटांड़ ग्राम में शुक्रवार को सोलर स्ट्रीट लाइट के उद्घाटन के लिए एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह में लोगों ने जीएम, झरिया का गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस अवसर पर जीएम संजय कुमार सिंह झरिया डिवीजन ने कहा कि सौर ऊर्जा चालित प्रकाश व्यवस्था पर्यावरण-स्नेही मानी जाती है और यह आउटडोर लाइटिंग के लिए एक किफायती भी है. मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने महत्वपूर्ण पहल के लिए जीएम, झरिया, टाटा स्टील को एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मुखिया सीताराम भुइयांने सिजुआ ग्रुप द्वारा सोलर लाइट लगाने की इस पहल की प्रशंसा की.
जहाजटांड़ के समारोह में सिजुआ ग्रुप के चीफ सुब्रतो दास, चीफ एचआर-आइआर एसएस होता, डॉ वाल्मीकि कुमार (हेड एडमिनिस्ट्रेशन), एके ठाकुर, सीनियर मैनेजर, केशव रंजन यूनिट हेड, टीएसआरडीएस, संतोष महतो रीजनल सेक्रेटरी आरसीएमएस, एसएस जामा रीजनल प्रेसिडेंट आरसीएमएस, बिबियाना लकड़ा एग्जिक्यूटिव टीएसआरडीएस, हरिपदो महतो पार्षद, नेपाल महतो, कन्हाई महतो आदि मौजूद थे.