प्रभात खबर की कटिंग भेजी बेलगढि़या पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम धनबाद. बेलगिढ़या में मिजिल्स की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत व दर्जनों के आक्रांत होने के मामले को लेकर वार्ड नंबर 30 के पार्षद निर्मल मुखर्जी ने प्रभात खबर की कटिंग के साथ मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख कर फैक्स किया है. दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने वहां टीम भेजी. डॉ बी दास के नेतृत्व में टीम ने घर-घर जाकर जांच की. इधर, श्री मुखर्जी ने आयोग से तत्काल एक्शन लेने की मांग की है. पार्षद ने बताया कि झारखंड में प्रत्येक वर्ष गरीबों तथा आम मरीजों के लिए हजार करोड़ों का बजट बनता है. लेकिन धरातल पर यह नहीं उतर रहा है. चाहे पीएमसीएच हो या स्वास्थ्य केंद्र. रांची से लेकर जिले के आला अधिकारी भी दायित्व निर्वहन में विफल हो रहे हैं. ज्ञात हो कि बेलगढि़या में मिजिल्स के एक सौ से अधिक बच्चे बीमार हैं.अब झरिया में मिजिल्स का कहरबेलगढि़या के बाद अब झरिया में भी मिजिल्स का कहर शुरू हो गया है. यहां के शाह नगर, दुर्गापुर न्यू कॉलोनी, शमशेर नगर में लगभग पचास बच्चे ग्रसित हैं. बच्चे बुखार से तप रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. महामारी के नोडल पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार के निर्देश पर चिकित्सकों की एक टीम वहां पहुंची. टीम में पांच बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया. सैंपल को कोलकाता स्थित लैब भेज दिया गया. मौके पर जिला महामारी विशेषज्ञ अभिषेक यादव, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
मिजिल्स को ले मानवाधिकार आयोग को फैक्स
प्रभात खबर की कटिंग भेजी बेलगढि़या पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम धनबाद. बेलगिढ़या में मिजिल्स की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत व दर्जनों के आक्रांत होने के मामले को लेकर वार्ड नंबर 30 के पार्षद निर्मल मुखर्जी ने प्रभात खबर की कटिंग के साथ मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख कर फैक्स किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement