14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला संकट, तीन दिनों से बंद है टीटीपीएस की एक यूनिट

ललपनिया. कोयले की कमी के कारण झारखंड सरकार के तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट (टीटीपीएस) की एक यूनिट पिछले दिनों से बंद पड़ी है. प्लांट की एक अन्य यूनिट से फिलहाल 160 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. इस बाबत टीवीएनएल के प्रभारी एमजी राम अवतार साहू ने कहा कि कोयले की आपूर्ति होते ही बंद […]

ललपनिया. कोयले की कमी के कारण झारखंड सरकार के तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट (टीटीपीएस) की एक यूनिट पिछले दिनों से बंद पड़ी है. प्लांट की एक अन्य यूनिट से फिलहाल 160 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. इस बाबत टीवीएनएल के प्रभारी एमजी राम अवतार साहू ने कहा कि कोयले की आपूर्ति होते ही बंद हुई यूनिट को चालू कर दिया जायेगा. कोल यार्ड में फिलहाल 50 हजार टन कोयले का स्टॉक है. रामगढ़ से बंद है कोयले की आपूर्ति : रामगढ़ जिले की कोलियरियों से प्लांट को कोयले की आपूर्ति पिछले एक सप्ताह से बंद है. वहां के ट्रांसपोर्टरों व विस्थापितों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद करा दिया है. फिलहाल बेरमो क्षेत्र से मिल रहे कोयले से प्लांट की एक यूनिट को किसी तरह चलाया जा रहा है. डीसी आज करेंगे वार्ता : इस बाबत प्रभारी एमडी श्री साहू ने बोकारो व रामगढ़ के उपायुक्त से बात कर समस्या सुलझाने का आग्रह किया है. उपायुक्त 10 जनवरी को रामगढ़ क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों व विस्थापितों से बात कर समस्या को सुलझायेंगे. कोट–कोलयार्ड में जमा कोयले से फिलहाल प्लांट की एक यूनिट को चलाया जा रहा है. एक यूनिट तीन दिनों से बंद है. कोयले की आपूर्ति नहीं हुई तो चालू यूनिट भी बंद हो जायेगी. घनश्याम रविदास, जीएम सह सीइ, टीटीपीएसगाड़ी मालिकों की बैठक ललपनिया. ललपनिया में गाड़ी मालिकों की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें गाड़ी अंडर लोड चलाने, भार क्षमता के अनुसार भाड़ा तय करने तथा सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गयी. मौके पर कैलाश महतो, चरकू महतो, ठाकुर महतो, तुलसी महतो, डोमन महतो, अशोक महतो, प्रदीप कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें