धनबाद: धनबाद राजकीय पॉलिटेक्निक में खुला राज्य का पहला कम्युनिटी कॉलेज की कक्षाएं पांच माह विलंब से शुरू हो रही है. संस्थान की घोषणा के अनुसार नौ जनवरी से क्लास शुरू होने वाली है. नामांकित छात्रों को चिंता सता रही है कि तीन वर्ष का कोर्स वे ढाई साल में कैसे पूरा करेंगे. स्किल्ड अपग्रेड के उद्देश्य से संचालित यह कोर्स डिप्लोमा अभियंत्रण के समतुल्य है. कोर्स विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो कम से कम एक वर्ष से रोजगार में रह कर डिप्लोमा अभियंत्रण की पढ़ाई करना चाहते हैं. अर्हता दसवीं पास है.
Advertisement
कम्युनिटी कॉलेज की गाड़ी पांच माह लेट
धनबाद: धनबाद राजकीय पॉलिटेक्निक में खुला राज्य का पहला कम्युनिटी कॉलेज की कक्षाएं पांच माह विलंब से शुरू हो रही है. संस्थान की घोषणा के अनुसार नौ जनवरी से क्लास शुरू होने वाली है. नामांकित छात्रों को चिंता सता रही है कि तीन वर्ष का कोर्स वे ढाई साल में कैसे पूरा करेंगे. स्किल्ड अपग्रेड […]
अभी भी रिक्त है सीट
प्रो एसएन राय ने बताया कि दो चरणों की काउंसेलिंग के बाद भी लगभग 30 सीट रिक्त है. हालांकि इन सीटों पर नामांकन के बारे में अभी फैसला नहीं हो सका है.
कौन-कौन से ब्रांच
एनक्यूवीएफ के तहत यहां दो ब्रांच सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तथा ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग में 100-100 सीटें हैं. पास आउट छात्रों को एआइसीटीइ की मान्य प्राप्त डिग्री प्राप्त मिलेगी.
क्या है खर्च
तीन वर्षीय सेल्फ फाइनांस कोर्स के लिए प्रति वर्ष का पढ़ाई का खर्च 8600 रुपये.
अतिरिक्त कक्षा से होगी भरपाई : प्रो राय
प्रो एसएन राय ने बताया नामांकन की प्रक्रिया ही विलंब से शुरू हुई. विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा संस्थान भवन इंगेज था. ऐसे में क्लास शुरू होने में काफी विलंब हो गयी. इसकी भरपाई अतिरिक्त क्लास लेकर पूरी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement