बरवाअड्डा: प्रदीप मंडल का अगवा हुए सातवां दिन गुजर गया, लेकिन पुलिस कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगे हैं. बुधवार को बरवाअड्डा के व्यवसायियों ने कैंडल मार्च व मौन जुलूस निकाला. जुलूस लोहारबरवा से किसान चौक होते हुए बरवाअड्डा थाना पहुंचा.
लोगों ने थानेदार अजय पंजीकार से मिलकर प्रदीप मंडल की सकुशल वापसी के लिए ज्ञापन सौंपा. मौके पर पंसस गणोश प्रसाद चौरसिया, रामकिशुन विश्वकर्मा, फणिभूषण मंडल, मुखिया धनेश्वर मंडल, मुखिया खेमनारायण सिंह, सारथी मंडल, ओम प्रकाश, लालू महतो, मोहन राय आदि मौजूद थे.
नीरज सिंह भी पहुंचे बड़ा जमुआ
बुधवार को डिप्टी मेयर नीरज सिंह बड़ाजमुआ स्थित आवास पहुंच कर रामलाल मंडल मिले. श्री सिंह ने बताया कि पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में काम कर रहा है. शीघ्र ही प्रदीप मंडल की सकुशल वापसी होगी.