धनबाद: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) ने प्रथम चरण में राज्य के 11 कॉलेजों में सत्र 2015-16 से बीएड कोर्स शुरू करने के लिए अपना पक्ष रखने का मौका दिया है.
एनसीटीइ कॉलेज के पक्ष से संतुष्ट हुआ, तो उन्हें उक्त सत्र में नामांकन लेने की अनुमति मिलेगी. एनसीटीइ ने इनमें से कई कॉलेजों में आधारभूत संरचना दुरुस्त नहीं रहने सहित शिक्षकों की नियुक्ति, एनसीटीइ के मापदंड पर खरा नहीं उतरने के कारण मान्यता स्थगित कर दी है. पहले चरण में पक्ष रखने के लिए चुने गये कॉलेजों में रांची विवि अंतर्गत तीन कॉलेज भी शामिल हैं. तीनों कॉलेजों को 14 जनवरी 2015 को एनसीटीइ आ कर अपना पक्ष व आवश्यक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा बोकारो स्टील सिटी कॉलेज को 12 जनवरी, एएस कॉलेज देवघर, जीएलए कॉलेज डालटनगंज, गोड्डा कॉलेज को 13 जनवरी 2015 को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. केकेएम कॉलेज पाकुड़, एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद, एसपी कॉलेज दुमका व संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग को 14 जनवरी 2015 को अपना पक्ष रखने के लिए भुवनेश्वर बुलाया गया है. उल्लेखनीय है कि पांच में से तीन विवि अंतर्गत वैसे कॉलेज, जहां बीएड की पढ़ाई होती है, उन्हें सत्र 2014-15 के लिए अभी तक राज्य सरकार द्वारा मान्यता नहीं मिली है. विनोबा भावे विवि में पिछले दो सत्र का रिजल्ट अभी तक नहीं निकला है.