फोटोपीबी एरिया पुटकी. पीबी एरिया अंतर्गत पीबी प्रोजेक्ट, साउथ बलिहारी, कच्छी बलिहारी, भागाबांध, गोपालीचक आउट सोर्सिंग समेत सभी कोलियरी इकाई में बंद असरदार रहा. पीबी प्रोजेक्ट के मुख्यद्वार पर अमरेंद्र चौधरी, निरंजन महतो, विजय कुमार, विश्वानंद झा, रामनाथ सिंह, अक्षयवर प्रसाद, जयरानाथ रवानी, मकसूद आलम, अमित मोदक, आनंद रवानी, ताराचंद यादव, मकरध्वज महतो, सोष्टि महतो, बबलू मोदक आदि, वहीं साउथ बलिहारी में पार्षद देवाशीष पासवान, देवीलाल महतो, बीएम पांडेय, शंकर यादव, जेठू महतो, देवानंद पासवान आदि. कच्छी बलिहारी में विनय उपाध्याय, रामचंद्र सिंह, संजय भरद्वाज आदि. गोपालीचक आउट सोर्सिंग में आजसू समर्थकों में जीतू पासवान, सुदामा पासवान आदि बंदी को सफल बनाने को लेकर सक्रिय रहे. उपस्थिति कम रही”उत्पादन नगण्य रहा. उपस्थिति भी अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रही. केसी मिश्रा, जीएम पीबी एरिया फोटोमुनीडीह में उत्पादन पूरी तरह ठप पुटकी. मुनीडीह प्रोजेक्ट एवं मुनीडीह कोल वाशरी में भी बंद असरदार रहा. बंदी को लेकर रमेश सिंह, वाइपी सिंह, आरपी सिंह, कृष्णा सिंह, पीएन सिंह, अर्जुन सिंह, एनके कर, रामराज्य प्रसाद, पवन मिश्रा, मुसलिम अंसारी, सुखलाल महतो, आनंद राजभर, प्रीतम रवानी, छोटू सिंह, हरि ठाकुर, रामरोहित गोराईं आदि सक्रिय रहे. उत्पादन पूरी तरह ठप : प्रोजेक्ट ऑफिसर उत्पादन पूरी तरह ठप रहा. हड़ताल के प्रथम दिन मंगलवार को प्रथम पाली मुनीडीह प्रोजेक्ट में कुल 220 मजदूरों ने इमरजंेसी सहित उपस्थिति दर्ज हुई है. जबकि साधारण दिनों में छह सौ से ज्यादा उपस्थिति रहती है. जेएस महापात्रा, प्रोजेक्ट ऑफिसर, मुनीडीह
BREAKING NEWS
हड़ताल सफल, मजदूरों में उत्साह
फोटोपीबी एरिया पुटकी. पीबी एरिया अंतर्गत पीबी प्रोजेक्ट, साउथ बलिहारी, कच्छी बलिहारी, भागाबांध, गोपालीचक आउट सोर्सिंग समेत सभी कोलियरी इकाई में बंद असरदार रहा. पीबी प्रोजेक्ट के मुख्यद्वार पर अमरेंद्र चौधरी, निरंजन महतो, विजय कुमार, विश्वानंद झा, रामनाथ सिंह, अक्षयवर प्रसाद, जयरानाथ रवानी, मकसूद आलम, अमित मोदक, आनंद रवानी, ताराचंद यादव, मकरध्वज महतो, सोष्टि महतो, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement