-प्रखंड परिसर से जबरन मालवाहक हटाये जाने पर थाना में की शिकायतबाघमारा. प्रखंड परिसर स्थित खाद्यान्न एवं सीमेंट गोदाम के सामने से मंगलवार को कुछ लोगों ने साहू ब्रदर्स के वाहनों को जबरन हटा अपना वाहन लगा दिया. ये लोग भाजपा समर्थक बताये जाते हैं, जबकि साहू ब्रदर्स जदयू से जुड़े हैं. साहू ब्रदर्स के अजय साव, संजय साव व विजय साव ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के अधीन चलने वाले उनके चार-पांच वाहनों को जबरन हटा मंगलवार से भाजपा समर्थक के वाहन को डोर स्टेप डिलेवरी में लगा दिया गया. भाजपा नेता शम्मी शर्मा ने बताया कि करीब 10 वषार्ें से साहू ब्रदर्स अपने वाहनो को यहां परिवहन कार्य में लगा दबंगता दिखा रहे थे. किसी बेरोजगार के वाहन को यहां नहीं लगने दे रहे थे़ वहीं संजय साव ने कहा कि भाजपा समर्थक, जो पीडीएस की दुकान चलाते हैं, कालाबाजारी को लेकर उनके और उनके भाइयों के वाहन को यहां से हटाया गया है. मामले की शिकायत थाना में की गयी है. न्याय नहीं मिला तो आगे का दरवाजा खटखटायेंगे़ इस संबंध में ठेकेदार संजय सिंह से बात का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था.कोटमामला विभागीय नहीं हैयह मामला विभागीय नहीं, ठेकेदार के अधीन का है. फिर भी ठेकेदार को कहा गया है कि वह उन्हीं के वाहनों को चलायें, जिनके साथ उनका एग्रीमेंट है.शंभु नारायण विद्यार्थी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
BREAKING NEWS
वाहन हटाने को ले जदयू-भाजपा समर्थक आमने-सामने
-प्रखंड परिसर से जबरन मालवाहक हटाये जाने पर थाना में की शिकायतबाघमारा. प्रखंड परिसर स्थित खाद्यान्न एवं सीमेंट गोदाम के सामने से मंगलवार को कुछ लोगों ने साहू ब्रदर्स के वाहनों को जबरन हटा अपना वाहन लगा दिया. ये लोग भाजपा समर्थक बताये जाते हैं, जबकि साहू ब्रदर्स जदयू से जुड़े हैं. साहू ब्रदर्स के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement