14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएम में जुटे देश भर से छात्र

धनबाद : तकनीकी शिक्षा के गुरुकुल आइएसएम में देश भर से छात्र व अभिभावक जुटने शुरू हो गये हैं. रविवार से दो दिनों तक बीटेक के दाखिले होंगे. ये छात्र आइआइटी जेइइ के जरिये चुन कर आये हैं. आइएसएम प्रबंधन ने दाखिले को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. इस बार दाखिले की प्रक्रिया पेनमेन […]

धनबाद : तकनीकी शिक्षा के गुरुकुल आइएसएम में देश भर से छात्र अभिभावक जुटने शुरू हो गये हैं. रविवार से दो दिनों तक बीटेक के दाखिले होंगे. ये छात्र आइआइटी जेइइ के जरिये चुन कर आये हैं.

आइएसएम प्रबंधन ने दाखिले को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. इस बार दाखिले की प्रक्रिया पेनमेन सभागार के बजाय न्यू लेक्चर हॉल कॉम्पलेक्स में पूरी की जायेगी.

आइआइटी जेइइ के जरिये दाखिले पाने वाले संस्थानों में सबसे कम फीस आइएसएम की है. सामान्य छात्रों के लिए दाखिले के वक्त लगभग 48 हजार रुपये का भुगतान, जबकि आरक्षित कोटे के छात्रों की फीस लगभग 35 हजार रुपये है. आइआइटी में दाखिले के लिए 60 हजार देने पड़ते हैं.

शिक्षक भी करेंगे मार्गदर्शन

दाखिले के वक्त विषय चुनने में शिक्षक भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. इसके अलावा सभी विभागाध्यक्ष, सहायक कुलसचिव एकेडमिक सेक्शन के स्टॉफ भी मौजूद रहेंगे. प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी(जांच) के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

एसबीआइ बीएसएनएल का भी काउंटर

दाखिले के दौरान एसबीआइ बीएसएनएल की ओर से काउंटर खोले जायेंगे. एसबीआइ एजुकेशन लोन प्रदान करेगा जबकि बीएसएनएल की ओर से छात्रों को मोबाइल कनेक्शन दिये जायेंगे. एसबीआइ की ओर से मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें