भूली : डी ब्लॉक सेक्टर–आठ में एक प्रेमी जोड़े को भूली पुलिस पकड़ कर थाना ले आयी. बताया जाता है कि प्रेमिका झरिया चार नंबर व प्रेमी शिवपुरी का रहने वाला है. प्रेमिका अपने घर से कॉलेज के लिये निकली, लेकिन करीब 10 बजे प्रेमी उसे डी ब्लॉक सेक्टर आठ स्थित दोस्त के आवास में लेकर पहुंच गया.
दोस्त ड्यूटी गया हुआ था. प्रेमी जोड़े की भनक लगते ही आस–पास के लोगों ने आवास को चारों ओर से घेर लिया तथा भूली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने प्रेमी जोड़े को बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन भयवश वे आवास में ही दुबक गये. करीब दो घंटे तक दोनों को बाहर निकालने का ड्रामा चला.
अंतत: भूली पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर प्रेमी जोड़े को बाहर निकाला और थाना ले आयी. दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी. देर शाम तक प्रेमी जोड़ा भूली थाने में परिजनों के इंतजार में बैठा रहा.