21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाहबनी के लोग आइएसएम प्रबंधन से खफा

धनबाद. ग्रामीण विकास श्रमिक संघ की बैठक लाहबनी के लोगों के साथ रविवार को हुई, जिसमें आइएसएम प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गयी. अध्यक्षता प्रकाश प्रसाद ने की. बैठक में लोगों ने कहा कि आइएसएम प्रबंधन ने एक ओर गेट बंद करके यहां के निवासियों को तीन किमी ज्यादा चलने पर मजबूर कर दिया, […]

धनबाद. ग्रामीण विकास श्रमिक संघ की बैठक लाहबनी के लोगों के साथ रविवार को हुई, जिसमें आइएसएम प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गयी. अध्यक्षता प्रकाश प्रसाद ने की. बैठक में लोगों ने कहा कि आइएसएम प्रबंधन ने एक ओर गेट बंद करके यहां के निवासियों को तीन किमी ज्यादा चलने पर मजबूर कर दिया, वहीं अपने यहां का कचरा एवं गंदे नाला का पानी लाहबनी की तरफ ही बहा रहा है. एक ओर भारत सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यहां का प्रबंधन पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ रहा है. यहां का पानी आसपास के कुआं में भी जा रहा है, जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. वक्ताओं ने यह भी कहा कि आइएसएम की डीप बोरिंग के चलते आसपास के क्षेत्र में जल संकट गहरा रहा है. कहा कि इस मामले में जल्द ही प्रबंधन ने यहां के लोगों के साथ बातचीत करके मानवीय रुख नहीं अपनाया तो आने वाले समय में यहां की अव्यवस्था के लिए स्वयं जिम्मेवार होगा. बैठक में नीरज कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, राम व्यास, महेंद्र चौरसिया, सरोज कुमार, विकास कुमार, राधा कृष्ण, राकेश सिंह, गौतम कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें