17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार जल्द कुछ क्यों नहीं करती

(फोटो डीसी) बिजली नहीं रहने के कारण बहुत परेशानी हो रही है. सुबह और शाम में शेडिंग के कारण बच्चों को दोपहर में पढ़ाई करवानी होती है. मेरी पत्नी की समस्या और भी बहुत बड़ी है. उसे सुबह और शाम में दिक्कत झेलनी पड़ती है. उन्हें बैंक में काम करने जाना होता है. 10 बजे […]

(फोटो डीसी) बिजली नहीं रहने के कारण बहुत परेशानी हो रही है. सुबह और शाम में शेडिंग के कारण बच्चों को दोपहर में पढ़ाई करवानी होती है. मेरी पत्नी की समस्या और भी बहुत बड़ी है. उसे सुबह और शाम में दिक्कत झेलनी पड़ती है. उन्हें बैंक में काम करने जाना होता है. 10 बजे से वहां भी वही हाल रहता है. संतोष दास, अभय सुंदरी स्कूल रोड. बिजली नहीं रहने के कारण काफी दिक्कत होती है. इनवर्टर तक फेल हो जा रहा है. इसका समय ऐसा है कि कोई भी काम नहीं हो पाता. पता नहीं कब सरकार इसको लेकर गंभीर होगी. डीवीसी की लाइन कटने के समय से घड़ी का टाइम मिलाया जा सकता है. अब तो शाम में लाइन कटती है तो समझ जाते हैं कि पांच बज गया.निलय उपाध्याय, दुर्गा मंदिर रोड, हीरापुर’ बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. मोटर से पानी भी नहीं भर पाते हैं. रोज – रोज की एक ही तरह की समस्या से हमलोग परेशान हैं. डीवीसी और बिजली विभाग के आपसी झगड़ा का खामियाजा हमलोग कब तक भुगतेंगे. सरकार को भी इस दिशा में जल्द पहल करनी चाहिए. आशीष कुमार, जेसी मल्लिक रोड ‘ बिजली तो नहीं के बराबर रहती है. बिजली पर ही सब कुछ निर्भर है और उसी के नहीं रहने पर क्या हालत होगा होगा , इसे भी सोचने की जरूरत डीवीसी या विद्युत बोर्ड नहीं समझते हंै. जब भी मन करता है लाइन काट देते हैं.आखिर इसके लिए कोई कानून भी है या नहीं.स्वगत मल्लिक, गली नंबर छह, प्रोफेसर कॉलोनी,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें