धनबाद/बलियापुर: बलियापुर प्रखंड के चालधोवा गोप टोला निवासी मोती लाल गोप (35) की मौत पीएमसीएच में एंटी स्नैक वैनम के अभाव में हो गयी. बुधवार की रात जब वह अपनी बिस्तर पर सोने गया तो वहां पहले से मौजूद सांप ने उसे डस लिया. पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया गया.
हालत बिगड़ने पर पीएमसीएच लाया गया. लेकिन यहां तो सांप का जहर उतारने की दवा ही नहीं है. अंतत: सुबह होते-होते मोती लाल चल बसा. पीएमसीएच में तीन माह से एंटी स्नैक वैनम नहीं है. इससे यहां सर्पदंश के कारण भरती होने वाले मरीजों की जान भगवान भरोसे है.
कहां गयी 20 यूनिट दवा?
पीएमसीएच प्रबंधन को 10 दिन पहले रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बीस यूनिट एंटी स्नैक वेनम दिया गया था. सोसाइटी के सचिव डॉ पीके भगत ने बताया कि टाटा के सहयोग से इसे प्राप्त किया गया था, इसके बाद इसे पीएमसीएच को डोनेट कर दिया गया. आगे भी एंटी स्नैक वेनम मिलने पर डोनेट किया जायेगा. फिलहाल झारखंड में इसकी आपूर्ति नहीं हो रही है. इसलिए दवा की किल्लत हो रही है.