21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने चार एनजीओ को हटाया, सिक्यूरिटी मनी जब्त

कैसे हटे कचरावरीय संवाददाता, धनबादनगर निगम प्रशासन ने चार एनजीओ को सफाई के कार्य से मुक्त करते हुए उनकी सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली है. झरिया में इंफ्रा प्रा लि व धनबाद में लोक चेतना को ही आगे काम करने की अनुमति दी गयी है. दुर्गापूजा के बाद महिला विकास प्रशिक्षण केंद्र, काम इंटरप्राइजेज, देश […]

कैसे हटे कचरावरीय संवाददाता, धनबादनगर निगम प्रशासन ने चार एनजीओ को सफाई के कार्य से मुक्त करते हुए उनकी सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली है. झरिया में इंफ्रा प्रा लि व धनबाद में लोक चेतना को ही आगे काम करने की अनुमति दी गयी है. दुर्गापूजा के बाद महिला विकास प्रशिक्षण केंद्र, काम इंटरप्राइजेज, देश रत्न व क्लीन झारखंड ने काम बंद कर दिया था. नगर निगम की ओर से दो बार शो कॉज किया गया. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर चारों एनजीओ को हटाते हुए उनकी सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली गयी. अगस्त से शुरू किया था कामअगस्त माह से महिला विकास प्रशिक्षण केंद्र, काम इंटरप्राइजेज, देश रत्न व क्लीन झारखंड काम कर रहे थे. अगस्त व सितंबर माह तक सभी एनजीओ ने काम किया. संसाधन की कमी के कारण काम में गुणवत्ता नहीं थी. उपभोक्ताओं की लगातार मिल रही शिकायत पर निगम प्रशासन ने चारों को हटाने का फैसला लिया. सितंबर माह से झरिया में इंफ्रा प्रा लि काम कर रहा है. जबकि जुलाई से लोक चेतना काम कर रहा है. फिलवक्त लोक चेतना को एक और मौका दिया गया है. कोटमहिला विकास प्रशिक्षण केंद्र, काम इंटरप्राइजेज, देश रत्न व क्लीन झारखंड का काम संतोषजनक नहीं था. दो बार शो कॉज किया गया. लेकिन काम में कोई सुधार नहीं हुआ. इसलिए चारों एनजीओ को हटाते हुए सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली गयी. एके बंका, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें