17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात साल में मात्र छह आवेदन

धनबाद: माडा के प्रबंध निदेशक एसएन उपाध्याय का कहना है कि भवनों के एनओसी के लिए सात साल में केवल छह आवेदन आये. एक पार्टी के पांच और दूसरी पार्टी का एक. इनमें से पहली पार्टी के सभी पांच आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. अंतिम मामला महीना भर पहले का है. उस पर कार्रवाई […]

धनबाद: माडा के प्रबंध निदेशक एसएन उपाध्याय का कहना है कि भवनों के एनओसी के लिए सात साल में केवल छह आवेदन आये. एक पार्टी के पांच और दूसरी पार्टी का एक. इनमें से पहली पार्टी के सभी पांच आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया.

अंतिम मामला महीना भर पहले का है. उस पर कार्रवाई चल रही है. इसलिए यह कहना कि बिना एनओसी के भवनों के निबंधन में बाधा आ रही है, गलत है. एमडी ने कहा कि माडा की पहल पर ही निबंधन के लिए एनओसी की मांग की जा रही है.

माडा वर्ष 2006 से ही सरकार व प्रशासन से लगातार यह अपील कर रहा था कि शहर में बिना नक्शा के या नक्शा को नजरअंदाज कर बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहे हैं. इस पर रोक तभी लगेगी जब निबंधन के समय पार्टी से माडा का एनओसी मांगा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें