धनबाद: पोलियो उन्मूलन अभियान में कोई भी बच्च छूटे नहीं, इसका खासा ध्यान रखाना है. उक्त बातें सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा ने सोमवार को जिला स्तरीय पोलियो उन्मूलन को लेकर एएनएम स्कूल में बैठक में कही. डॉ सिन्हा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि तीन दिनों के अंदर माइक्रोप्लान को जिला मुख्यालय को सौंपे.
बताया कि 18 जनवरी को पोलियो उन्मूलन दिवस है. इस दिन बूथ पर ड्रॉप दिये जायेंगे. वहीं 19 व 20 घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी. मौके पर पीएमसीएच, सेंट्रल अस्पताल, रेलवे सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
4.29 लाख बच्चे टारगेट : बताया कि जिले में लगभग चार लाख 29 हजार 0-5 उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. पिछली बार चार लाख 23 हजार बच्चों का लक्ष्य रखा गया था. इस बाबत सदर चिकित्सा प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि सदर में 425 बूथ बनाये गये हैं. 16 मोबाइल व पांच ट्रांजिट बूथ भी बनाये गये हैं. वहीं 932 सुपरवाइजर, वैक्सिनेटर, डीपो होल्डर, एरिया सुपरवाइजर शामिल होंगे.