धनबाद: स्पेशल महिला वीआरएस के तहत नौकरी के योग्य तीन दर्जन से ज्यादा युवा मेडिकल करवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. चार माह पूर्व 165 महिला कर्मियों ने अपने पुत्रों को नियोजन देने के लिए आवेदन किया था. इनमें से 110 के नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गयी, जबकि 65 आवेदकों के आवेदन में त्रुटि होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी की सीएमपीडीआइएल की विभिन्न यूनिटों में पदस्थापना की गयी.
जिनकी सीएमपीडीआइएल, भुवनेश्वर शाखा में पोस्टिंग की गयी, उन्हें आज तक यानी ढाई माह बीतने के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला है.
अस्पताल नहीं, एमसीएल से चलता है काम : पीड़ित युवकों ने बताया कि सीएमपीडीआइएल भुवनेश्वर में अस्पताल नहीं है. मेडिकल से संबंधित कार्य तालचर एमसीएल के केंद्रीय अस्पताल से होता है. वहां के सीएमडी का कहना था कि युवकों का मेडिकल बीसीसीएल को कर यहां भेजना चाहिए था.