21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी ठंड, शाम होते ही सड़क सुनसान

धनबाद: कोयलांचल में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रात में पारा लुढ़क कर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. कोहरा व शीतलहर से बचने के लिए लोग शाम ढलते ही घर का रुख कर ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो नये वर्ष में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. […]

धनबाद: कोयलांचल में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रात में पारा लुढ़क कर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. कोहरा व शीतलहर से बचने के लिए लोग शाम ढलते ही घर का रुख कर ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो नये वर्ष में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश हो सकती है.

शनिवार को दिन में भी कनकनी बढ़ने से लोग परेशान रहे. हालांकि धूप निकली थी. लेकिन, इसके बावजूद हवा में कनकनी से दिन में भी गरम कपड़ों का इस्तेमाल करना पड़ा. यहां का अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया. रात में न्यूनतम तापमान और कम हो जा रहा है. रात नौ बजे के बाद कोहरा छाने लग रहा है. आधी रात के बाद धुंध छा रही है, जो सुबह सात-आठ बजे तक रह रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. धूप में नरमी आयेगी. दो -तीन जनवरी तक यहां हल्की बारिश की भी संभावना है. बारिश हुई तो सर्दी और बढ़ेगी.

अलाव की व्यवस्था नहीं : ठंड बढ़ने के बावजूद सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि उपायुक्त प्रशांत कुमार ने चार दिन पहले ही सभी सीओ को अलाव की व्यवस्था करने को कहा था. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीब लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर, खुले आसमां के नीचे सोने वालों के लिए तो यह मौसम कहर बन कर टूट रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें