मुख्य संवाददाता, धनबाद.रघुवर दास के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर शुक्रवार को यहां पार्टी समर्थकों ने जम कर आतिशबाजी की. श्री दास के औपचारिक रूप से नेता चुने जाने की सूचना मिलते ही पार्टी समर्थकों में उत्साह छा गया. भाजपा धनबाद नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर आतिशबाजी की गयी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, मीडिया प्रभारी मानस प्रसून, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाध्यक्ष श्री लाटा ने कहा कि श्री दास के नेतृत्व में झारखंड का समुचित विकास होगा. कार्यक्रम में अमरजीत सिंह राजपाल, पप्पू साव, जगबंधु मंडल, रींकू सिंह, डींपू सिन्हा, प्रकाश राज, रणविजय सिंह, बंटी वर्णवाल, पप्पू गुप्ता सहित कई शामिल थे. डीएस कॉलोनी मोड़ पर भी आतिशबाजीश्री दास के नेता चुने जाने पर डीएस कॉलोनी मोड़ पर भी भाजपा समर्थकों ने जम कर आतिशबाजी की. कार्यक्रम में भाजपा नेता भोला साव, अजीत सिन्हा, विकास साव, बबलू सिंह, अमित कुमार, किशोर महतो, शैलेश चौरसिया सहित कई नेता मौजूद थे. पूर्व वार्ड आयुक्त संजय कुमार सिन्हा ने श्री दास के नेता बनने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे राज्य का सर्वांगीण विकास होगा.
BREAKING NEWS
रघुवर के नेता चुने जाने पर भाजपाइयों ने मनायी दिवाली
मुख्य संवाददाता, धनबाद.रघुवर दास के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर शुक्रवार को यहां पार्टी समर्थकों ने जम कर आतिशबाजी की. श्री दास के औपचारिक रूप से नेता चुने जाने की सूचना मिलते ही पार्टी समर्थकों में उत्साह छा गया. भाजपा धनबाद नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement