मिस इंडिया 2006 अमुरिता पातकी व सीआइडी सीरियल की अभिनेत्री जसवीर कौर भी करेंगी शिरकतसंवाददाता. धनबादफैशन शो सिजलिंग विंटर, लाइफ लाइन व एंजेल ऑफ दी बीच समेत अलग-अलग थीम पर आठ राउंड का होगा. इसमें मॉडल डिजाइनर ड्रेस के साथ होंगी. रैंप पर मॉडल हमारे डिजाइनरों के तैयार किये गये 65 पोशाकों का प्रदर्शन करेंगी. शो में डांस का भी तड़का डाला गया है, जो स्पार्क डांस एवं स्मृति डांस डांस द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. ये बातें इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (आइआइएफटी), धनबाद डायरेक्टर सैफ अख्तर ने कही. वह शुक्रवार को धनबाद क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि संस्थान का वार्षिक फैशन शो (अल अमाया) शनिवार शाम को धनबाद क्लब में आयोजित किया जायेगा. मिस इंडिया 2006 अमुरिता पातकी एवं सीआइडी सीरियल में काजल के नाम से अभिनय कर रहीं जसवीर कौर भी शो का हिस्सा होंगी. शो के लिए ड्रेस डिजाइनरों (स्टूडेंट्स) को अलग से कक्षा दी गयी है, जिसमें उन्हें ड्रेस डिजाइन के जरूरी टिप्स दिये गये हैं. वहीं दिल्ली से आये कोरियोग्राफर पल्लव बोस ने बताया कि शो थोड़ा अलग होगा. इसमें नयापन लाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में रूबी चक्रवर्ती, जफर, रजिया आदि मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
फैशन शो ‘अल अमाया’ धनबाद क्लब में आज
मिस इंडिया 2006 अमुरिता पातकी व सीआइडी सीरियल की अभिनेत्री जसवीर कौर भी करेंगी शिरकतसंवाददाता. धनबादफैशन शो सिजलिंग विंटर, लाइफ लाइन व एंजेल ऑफ दी बीच समेत अलग-अलग थीम पर आठ राउंड का होगा. इसमें मॉडल डिजाइनर ड्रेस के साथ होंगी. रैंप पर मॉडल हमारे डिजाइनरों के तैयार किये गये 65 पोशाकों का प्रदर्शन करेंगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement