बड़ा गुरुद्वारा में गुरमत कैंप का चौथा दिन धनबाद. बड़ा गुरुद्वारा में चल रहे गुरमत कैंप के चौथे दिन शुक्रवार को बच्चों के बीच दस्तार, अरदास, साखी कंपीटीशन कराया गया. कैंप की शुरूआत निसान साहेब को केसरी प्रणाम के साथ हुई. बच्चों ने ‘देग तेग फतेह शहीदा नुं, मुरादा नुं केसरी प्रणाम है, बोले बोले प्यारा बोले गुरु का जयकारा बोले…, बोले सो निहाल सत श्री अकाल…’ का जयघोष किया. लुधियाना से आये गुरमत प्रचारक भाई गुरसेवक सिंह, गुरचेतन सिंह, आसनसोल से आये बलवंंत सिंह ने बच्चों को सिख धर्म, इतिहास की जानकारी दी. आज बच्चों के बीच सिख इतिहास से संबंधित प्रश्नोत्तरी करायी गयी. पंजाबी पोशाक टेस्ट लिया गया.बौद्धिक के साथ बच्चों में संस्कार डालें : गुरसेवक सिंह गुरसेवक सिंंह ने कहा मौजूदा परिवेश में अभिभावक बच्चों में बौद्धिक शिक्षा के साथ ही संस्कार डालें. उन्हें नशा से दूर रहने की सलाह दें. आज बच्चों को गुरु गोविंद सिंंह के चार साहेबजादों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह की शहीदी पर फिल्म दिखायी गयी. फिल्म के माध्यम से बच्चों को बताया गया गलत के आगे सिर न झुकायें. जबर जुल्म का विरोध करें. कंपीटीशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को कैंप के समापन के दिन एक जनवरी को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.कैंप में 250 बच्चों शामिल : कैंप में आसनसोल, गिरिडीह, गोमो, सिंदरी, जामाडोबा, कतरास, सिजुआ, गोविंदपुर के 250 बच्चे शामिल हैं. कैंप की सफलता के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एवं गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल के लोग सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
बच्चों के बीच अरदास व दस्तार कंपीटीशन
बड़ा गुरुद्वारा में गुरमत कैंप का चौथा दिन धनबाद. बड़ा गुरुद्वारा में चल रहे गुरमत कैंप के चौथे दिन शुक्रवार को बच्चों के बीच दस्तार, अरदास, साखी कंपीटीशन कराया गया. कैंप की शुरूआत निसान साहेब को केसरी प्रणाम के साथ हुई. बच्चों ने ‘देग तेग फतेह शहीदा नुं, मुरादा नुं केसरी प्रणाम है, बोले बोले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement