फोटो: मंचासीन पदाधिकारीबाघमारा. कोयला उद्योग में हड़ताल को लेकर शुक्रवार को डुमरा सामुदायिक भवन में संयुक्त मोरचा की सभा अजब लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई. सभा में बरोरा व ब्लॉक दो क्षेत्र की सभी ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी व मजदूरों ने भाग लिया. इसमें 5 जनवरी को कोयला भवन मुख्यालय पर प्रदर्शन तथा 6 से 10 जनवरी 2015 तक कोयला उद्योग में राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए आह्वान किया. सभा को संयुक्त मोरचा बीसीसीएल केंद्रीय संचालन समिति के नेता पूर्व विधायक ओपी लाल, धकोेकसं के महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद, यूकोवयू के केके करण, झाकोश्रयू के जोनल महामंत्री जेके झा, यूकोवयू के केंदीय सहायक सचिव बैजनाथ यादव आदि ने संबोधित किया. सभी ने सरकार से कोयला खनन विधेयक-2014 को शीघ्र वापस करने की मांग की. साथ ही मजदूरों से हड़ताल सफल बनाने की अपील की. सभा में केंद्रीय यूनियनों के साथ सीमेवा, सिटिया व इनमोसा के प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न मांगों को उठाया. मौके पर गोपाल मिश्रा, लगनदेव यादव, प्रदीप रवानी, उमा सिंह, टीबी सिंह, जगदीश सिंह, सुरेंद्र यादव, रामचंद्र पासवान, देवी शर्मा, मंटू दूबे, तुलसी साव, योगेंद्र सिंह, गिरधारी पासी, शिवपूजन चौहान, सौखी मांझी, मोहन महतो, राजेंद्र प्रसाद, बलदेव वर्मा, शिवशंकर यादव, सुरेश चौहान आदि मौजूद थे. संचालन केके गुप्ता ने किया़
BREAKING NEWS
संयुक्त मोरचा की सभा में हड़ताल की रणनीति बनी
फोटो: मंचासीन पदाधिकारीबाघमारा. कोयला उद्योग में हड़ताल को लेकर शुक्रवार को डुमरा सामुदायिक भवन में संयुक्त मोरचा की सभा अजब लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई. सभा में बरोरा व ब्लॉक दो क्षेत्र की सभी ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी व मजदूरों ने भाग लिया. इसमें 5 जनवरी को कोयला भवन मुख्यालय पर प्रदर्शन तथा 6 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement