संवाददाता. धनबादप्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब छुट्टी की सूचना एक दिन पहले अपने स्कूल प्रधान को होगी, तभी उनकी अर्जी मंजूर होगी. यह नियम आकस्मिक/विशेष अवकाश पर लागू होंगे. इससे स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था करने में स्कूल प्रधान को सहूलियत होगी. इसमें स्कूल प्रधान को इस बात का ख्याल रखना होगा कि अवकाश से कहीं स्कूल के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है. पठन-पाठन की कीमत पर शिक्षक को कोई अवकाश नहीं दिया जायेगा. यह निर्णय डीएसइ बांके बिहारी सिंह के साथ हुई शिक्षक संगठनों की बैठक में लिया गया था, जिसमें वर्ष 2015 की अवकाश तालिका निर्धारित की गयी थी. इस तालिका में 60 दिनों की छुट्टी निर्धारित की गयी है. इसमें गरमी की छुट्टी 24 मई से 14 जून तक सामान्य विद्यालयों में 18 दिन की एवं उर्दू विद्यालयों में 20 दिन की होगी. वहीं दुर्गापूजा एवं मुहर्रम की छुट्टी 19-25 अक्तूबर, दीपावली एवं चित्रगुप्त पूजा की 10-13 नवंबर और छठ की छुट्टी 16-18 नवंबर तक होगी.यह भी निर्देश0- शिक्षक नियमित पाठ योजना/पाठ टीका लिखेंगे एवं प्रधान पाठ्य टीका का प्रतिदिन समीक्षा करेंगे0- स्कूल प्रधान रिपोर्ट देने के लिए स्कूल नहीं छोड़ेंगे, सीआरपी स्कूल से रिपोर्ट लेकर जमा करेंगे0- उपायुक्त की अनुमति के बगैर शिक्षक का प्रतिनियोजन होने पर उनका वेतन डीडीओ नहीं करेंगे
BREAKING NEWS
छुट्टी से एक दिन पहले देनी होगी अर्जी
संवाददाता. धनबादप्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब छुट्टी की सूचना एक दिन पहले अपने स्कूल प्रधान को होगी, तभी उनकी अर्जी मंजूर होगी. यह नियम आकस्मिक/विशेष अवकाश पर लागू होंगे. इससे स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था करने में स्कूल प्रधान को सहूलियत होगी. इसमें स्कूल प्रधान को इस बात का ख्याल रखना होगा कि अवकाश से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement