धनबाद: आइएसएम में इस बार भी रैगिंग करने वालों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी है. प्रबंधन ने एंटी रैगिंग स्क्वॉड का गठन कर दिया है. कमान डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर( डीएसडब्ल्यू) को सौंपी गयी है. यहां सोमवार से एमटेक का नया सत्र शुरू हो रहा है. 22 व 23 जुलाई को बीटेक के लिए 1005 सीटों पर दाखिले होंगे. देश भर से आइआइटी जेइइ के जरिये सफल छात्र दाखिले के लिए कैंपस पहुंचेंगे.
जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल : कुलसचिव कर्नल( रिटायर) एमके सिंह ने बताया- एंटी रैगिंग स्क्वॉड में जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल किये गये हैं. वैसे रैगिंग को लेकर छात्रों के बीच जागरूकता अभियान बीते कई वर्षो से चलाया जा रहा है. इसका असर भी पड़ा है. रैगिंग की घटनाओं में कमी भी आयी है. स्क्वॉड में सीनियर छात्रों का भी प्रतिनिधित्व है.
सुप्रीम कोर्ट के दिशा- निर्देशों का भी हवाला : छात्रों को इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशा- निर्देशों का भी हवाला दिया गया है. प्रबंधन की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है- किसी भी तरह की रैगिंग में पकड़े जाने पर छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसमें जुर्माने के अलावा संस्थान से निकाला भी जा सकता है.
अभिभावकों को भी सूचना दी गयी : अभिभावकों को भी पत्र के जरिये सूचित कर दिया गया है. उनसे अनुरोध किया गया है कि वे भी अपनी ओर से छात्रों को रैगिंग में शामिल न होने की सख्त हिदायत दे दें. होस्टल वार्डन को भी कड़ी नजर रखने को कहा गया है. जूनियर छात्रों के होस्टल में सीनियर टीचर की डय़ूटी लगायी गयी है. रात में भी होस्टल पर कड़ी नजर रहेगी. सरप्राइज चेकिंग भी होगी.