0 एक लाख नकद भी ले गये 0 श्रीराम सेल्स का शटर तोड़ दिया घटना को अंजामवरीय संवाददाता, धनबादबैंक मोड़ उर्मिला टावर स्थित श्रीराम सेल्स नामक सैमसंग मोबाइल की दुकान से मंगलवार की रात लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 174 पीस मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी. इसके अलावा एक लाख रुपये कैश भी चोर ले गये. पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी प्रोपराइटर राजेश कुमार अग्रवाल ने बैंक मोड़ थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार उर्मिला टावर व्यावसायिक परिसर का गार्ड ठंड के कारण रात को सो गया था. चोरों का दल शटर को बीच से कवाड़ कर अंदर घुसा. दुकान से चुन-चुन कर चुनिंदा मॉडल व ऊंची दर वाले 174 पीस मोबाइल ले लिये. काउंटर में रखे एक लाख रुपये भी निकाल चलते बने. गार्ड को भनक तक नहीं लगी. जाते वक्त शटर को फिर सटा दिया. दुकानदार ने शुक्रवार को शटर खोला तो टूटा पाया. अंदर कई रैक पर मोबाइल नहीं थे. तत्काल बैंक मोड़ थाना को सूचना दी गयी. डीएसपी अमित कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की. चोरों का पता लगाने के लिए स्नीफर डॉग भी बुलाया गया. स्नीफर डॉग से कुछ पता नहीं चल सका. फोरेसिंक टीम ने फिंगर व फूट प्रिंट लिया है. हाल के वर्षों में शहर में चोरी की सबसे बड़ी घटना है.
BREAKING NEWS
बैंक मोड़ की दुकान से 25 लाख के मोबाइल की चोरी
0 एक लाख नकद भी ले गये 0 श्रीराम सेल्स का शटर तोड़ दिया घटना को अंजामवरीय संवाददाता, धनबादबैंक मोड़ उर्मिला टावर स्थित श्रीराम सेल्स नामक सैमसंग मोबाइल की दुकान से मंगलवार की रात लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 174 पीस मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी. इसके अलावा एक लाख रुपये कैश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement