धनबाद: डीएसइ एसपी दास ने बुधवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इसमें कई गड़बड़ियां सामने आयी. सुबह 6:50 में श्री दास प्राथमिक विद्यालय, सरायढेला (बालिका) पहुंचे, लेकिन स्कूल पूर्णत: बंद मिला.
लोगों ने बताया कि सुबह 7:30 के बाद ही शिक्षक से दर्शन होते हैं. दो बच्चे स्कूल के बरामदे में मिले. इसको लेकर श्री दास ने स्कूल प्रभारी, सरकारी व पारा शिक्षकों को शोकॉज किया है. उन्होंने मध्य विद्यालय, सरायढेला (कोलवाशरी) का निरीक्षण किया. यहां चार शिक्षिकाएं बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं एवं एक शिक्षिका विलंब से पहुंची. पांचों शिक्षिकाओं को शोकॉज किया गया. प्रावि, हीरापुर स्कूल परिसर में चारों ओर गंदगी मिली, सात बजे तक साफ सफाई नहीं हुई थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक नियमित नहीं आते. पठन-पाठन का स्तर काफी गिरा हुआ है, इसलिए वह दूसरे स्कूल में बच्चों के नामांकन कराने को मजबूर हो रहे हैं. स्कूल में 40 बच्चे मिले. रसोइया ने बताया कि सब्जी आदि के लिए रोज केवल 30 रुपये मिलते हैं. यहां तीन शिक्षिकाओं को शोकॉज किया गया है. साथ ही तीनों शिक्षिकाओं के दो-दो इंक्रीमेंट काटने का भी आदेश दिया जायेगा. इसके अलावा श्री दास को प्रावि, इस्ट गोधर के निरीक्षण में व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिली.