विस्थापित संयुक्त परिवार का नाम लेकर किया था हमलाबोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के डीजीएम (औद्योगिक संबंध) मृत्युंजय कुमार बुंदेला पर मंगलवार की सुबह उनके आवास के सामने कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले के बाद इलाज के लिए उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सेक्टर एक सी, आवास संख्या 361 निवासी श्री बुंदेला के आवेदन पर स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना स्थल से एक हीरो होंडा बाइक (जेएच10 एके-9316) जब्त की गयी है. मामले में आठ-दस अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. डीजीएम ने बताया है कि वह अपने आवास में बने गैराज से सुबह आठ बजे कार निकाल रहे थे. इसी दौरान अचानक कुछ युवक आये और सरिया, लाठी-डंडा, लात व घूंसों से हमला बोल दिया. हमलावरों ने गालियां देते हुए कहा कि यही बुंदेला है जो विस्थापितों को बीएसएल में नियोजन नहीं देना चाहता है. प्राथमिकी के अनुसार कुछ युवक आवास में भी घुसने का प्रयास कर रहे थे. इस क्रम में आवास का गेट भी उन्होंने तोड़ दिया. सभी हमलावरों ने अपना चेहरा ढंक रखा था. शोर-गुल सुन कर जब पड़ोसी दौड़े तो हमलावर भागने लगे. हड़बड़ी में उन्होंने एक बाइक वहीं छोड़ दी. डीजीएम ने बताया है कि हमलावर खुद को विस्थापित संयुक्त परिवार के सदस्य बता रहे थे. कहा : नियोजन नहीं मिलने पर वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. घटना के बाद डीजीएम समेत पूरा परिवार दहशत में है. घटना में डीजीएम के सिर, छाती व पूरे शरीर में चोट आयी है. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व बाइक को जब्त कर थाना ले लायी.
BREAKING NEWS
बीएसएल के डीजीएम पर जानलेवा हमला (संशोधित)
विस्थापित संयुक्त परिवार का नाम लेकर किया था हमलाबोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के डीजीएम (औद्योगिक संबंध) मृत्युंजय कुमार बुंदेला पर मंगलवार की सुबह उनके आवास के सामने कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले के बाद इलाज के लिए उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सेक्टर एक सी, आवास संख्या 361 निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement