14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… रह रह कर समर्थक लगा रहे थे नारा

मतगणना स्थल के बाहर से लाइव संवाददाता, बोकारोमतगणना स्थल तक जाते वक्त पासधारकों को चार जगहों पर रोका जा रहा था. चास गुरुद्वारा के कुछ दूरी पर पहली बैरिकेडिंग की गयी थी. वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सख्ती से लोगों को रोक रहे थे. पास धारकों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गयी. […]

मतगणना स्थल के बाहर से लाइव संवाददाता, बोकारोमतगणना स्थल तक जाते वक्त पासधारकों को चार जगहों पर रोका जा रहा था. चास गुरुद्वारा के कुछ दूरी पर पहली बैरिकेडिंग की गयी थी. वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सख्ती से लोगों को रोक रहे थे. पास धारकों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गयी. उसके बाद 100 कदम की दूरी पर दर्जन भर पुलिस कर्मियों की फौज खड़ी थी. उन्होंने पूछताछ कर ही आगे जाने दिया. वहां से गुजरने के बाद चास कृषि बाजार मुख्य द्वार पर पास धारकों को रोका जा रहा था. इसके बाद ही अंदर मतगणना स्थल में प्रवेश करने को मिल रहा था. सभी जगहों पर पुलिस का सख्त पहरा बैठा था. सवा 11 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचे समरेश : सवा 11 बजे के करीब निर्दलीय प्रत्याशी समरेश सिंह गुरुद्वारा रोड से मतगणना स्थल के समीप प्रवेश करते हैं. बैरिकेडिंग के समीप रूकते हैं. कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करने से मना करते हैं. फिर अंदर चले जाते हैं. ठीक उसकी वक्त अंदर से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण अपने वाहन से निकलते हैं और आइटीआइ मोड़ की ओर चले जाते हैं. मतगणना समाप्ति तक चलता रहा …जिंदाबाद का सिलसिलामतगणना स्थल के पहले बैरिकेटिंग के समीप का नजारा ही कुछ जोश भर देने वाला था. दर्जनों की संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता जुटे हुए थे. दो-ढाई सौ के आसपास कार्यकर्ता प्रथम बैरिकेडिंग के तुरंत बाद बने तंबू के समीप खड़े थे. सभी … जिंदाबाद, … जिंदाबाद, … जिंदाबाद, … जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. तैनात पुलिस के जवान डांट डपट कर चुप करा रहे थे. यह सिलसिला मतगणना समाप्ति तक चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें